Kanpur। कानपुर इंजीनियर इंटीनियर संगठन के तत्वावधान में शनिवार को फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर फ्रेंडशिप कप का फाइनल मैच खेला गया। इसमें जीए टिम्बर इंडियंस ने टी प्लस थंडर को 63 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में जीए टिम्बर इंडियंस ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन बनाए। इसमें रिषभ कटियार ने 101 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में निखिल ने चार, राहुल ने तीन और अंकुर ने दो को आउट किया। जवाब में टी प्लस थंडर की पूरी टीम 18.2 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। इसमें उदित ने 41 व पियूष ने 30 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में मोहित ने चार, सचिन श्रीवास्तव ने तीन को आउट किया।
प्लेयर ऑफ द मैच रिषभ कटियार ने को दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज रिषभ कटियार व बेस्ट गेंदबाज मोहित को चुना गया। विजेेताओं को मुख्य अतिथि मोहम्मद हामिद अब्दुल्ला, आदिल, अशोक पाल ने सम्मानित किया। वहीं, महिलाओं के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पूनम शाक्य विजेता रहीं। पारुल और अनुराधा शुक्ला, बबीता, प्रियंका कौशल, ऐश्वर्या, पूजा गुलाटी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।