गोल्डन स्पोर्टिंग,स्टार क्लब,वैदिक यूनियन ने जीते मुकाबले
Kanpur ।केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में सोमवार को चार मैच खेले गए। सप्रू मैदान पर पहले मैच में
तिलक सोसायटी ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 223 रन बनाए। इसमें अंजुल ने 103 रन बनाए।जवाब में पैरामाउंट क्लब की पूरी टीम 33.2 ओवर में 173 रन पर सिमट गई और तिलक सोसायटी ने 50 रन से मैच जीता।
पीएसी मैदान पर दूसरे मैच में प्रताप इंटरनेशनल ने 30.5 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में गोल्डन स्पोर्टिंग 10.2 ओवर में 97 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीता।
आईआईटी मैदान पर तीसरे मैच में कैंपस आईआईटी ने 33 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में स्टार क्लब ने 33 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीता। रामलखन भट्ट मैदान पर चौथे मैच में वैदिक यूनियन ने 35 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में सिविल्स क्लब ने 34.3 ओवर में पूरी टीम 149 रन पर ढ़ेर हो गई और वैदिक यूनियन ने आठ रन से मैच जीता।