Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को खेले गये मुकाबलों में तिलक सोसाइटी, भारत क्लब, केजीएससी, इलेवन स्टार और खेरापति ने जीत हासिल की।रामलखन भट्ट मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर इग्लेट की पूरी टीम 31.4 ओवर में 192 रन बना सकी। टीम से शेखर राज ने 61, विशाल चौहान ने 51 रन बनाए। गेंदबाजी में आकाश जैन ने चार और रहमान खान ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलक सोसाइटी की टीम ने अंजुल मिश्रा के 72 और यथार्थ यादव के नाबाद 75 रनों के दम पर 33.1 ओवर में तीन विकट पर 196 रन बनाते हुए सात विकेट से जीत हासिल की।
एवरेस्ट मैदान में हर्ष राय के 64, सुधीर कुमार के 48 रनों की मदद से भारत क्लब ने 37 ओवर में सात विकेट पर 262 रनों का स्कोर बनाया। विपक्षी टीम से विद्युत शुक्ला ने चार विकेट लिए। जवाब में बीसीए की टीम 37 ओवर में सात विकेट पर 250 रन ही बना सकी। टीम से राम रतन ने 52, शिवांस शर्मा ने 48, राहुल यादव ने 41 रन बनाए। विदयी टीम से त्रिभुवन दीक्षित और आलोक ने दो-दो विकेट लिए।
कानपुर साउथ मैदान में यथार्थ यादव के 53 रनों की बदौलत केजीएससी ने 38.3 ओवर में 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में रजत कुमार ने चार व तरुणदीप सिंह ने दो विकेट लिए। जवाब में यूनिक क्लब की पूरी टीम 18.4 ओवर में मात्र 81 रनों पर ढेर हो गयी। टीम से विपिन यादव ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।
विजयी टीम से शौर्यदीप पाण्डेय ने 9 रन देकर 6 विकेट लिए। तीन विकेट अनुपम देवी ने झटके।सप्रू मैदान में इलेवन स्टार ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 231 रनों का स्कोर बनाया। टीम से आयुष ने 85, हिमांशु जायसवाल ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में आदर्श त्रिपाठी ने तीन विकेट लिए।
जवाब में सदर्न क्लब की पूरी टीम 30.1 ओवर में 174 रनों पर सिमट गयी। टीम से कृष्णा बाली 67 रन बनाए। गेंदबाजी में आयुष ने दो विकेट लिए।जेम्स मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्टिंग यूनियन की टीम 28.1 ओवर में 78 रनों पर ढेर हो गयी। अर्पित अवस्थी ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।
गेंदबाजी में गुरमीत सिंह ने चार, रितिक तिवारी और देवदीप ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेरापति ने 8.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 79 रन बनाते हुए दस विकेट से जीत हासिल की। जीत में विराट सिंह ने नाबाद 43 और साहिल कटियार ने नाबाद 31 रन बनाए।
—