Monday, October 27, 2025
HomeकानपुरKanpur : छठ महापर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीसीपी पश्चिम ने...

Kanpur : छठ महापर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीसीपी पश्चिम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Kanpur : छठ महापर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीसीपी पश्चिम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कानपुर। छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को थाना पनकी क्षेत्र स्थित अरमापुर नहर घाट पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी पश्चिम ने सुरक्षा, यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी पुलिस कर्मियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मोबाइल पेट्रोलिंग की जा रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे वस्त्रों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, साथ ही मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीमों को भी तैनात किया गया है।

पूजा स्थलों  नदियों, तालाबों एवं जलाशयों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुदृढ़ पुलिस प्रबंध, यातायात नियंत्रण एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गई है।

अभिसूचना इकाइयों के माध्यम से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जबकि सोशल मीडिया सेल भी विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर निगरानी कर रहा है ताकि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना का तत्काल संज्ञान लिया जा सके।

पुलिस के अनुसार, अब तक छठ महापर्व शांतिपूर्ण और सकुशल रूप से संपन्न हो रहा है तथा शहर में सुरक्षा और आवागमन व्यवस्था पूरी तरह सुचारु है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...