Kanpur।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इमर्जिंग कप करवाया जा रहा है। इसमें केसीए की तीन महिला खिलाड़ियों अर्चना देवी,तृप्ति सिंह और गरिमा यादव का चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों में अर्चना देवी ऑफ ब्रेक गेंदबाज,तृप्ति सिंह बल्लेबाज और गरिमा यादव मध्यम गति की तेज गेंदबाज हैं। यह प्रतियोगिता बंगलुरु में 12 जुलाई से खेली जाएगी। जिसमें ए, बी, सी और डी टीमें आपस में राउंड रॉबिन लीग के आधार पर मैच खेलेंगी।
जिसका फाइनल मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। अर्चना देवी अंडर-19 में भारतीय टीम की ओर से विश्वकप में भी खेल चुकी हैं और उनका प्रदर्शन बेहरीन रहा था। इसके अवाला तृप्ति सिंह केसीए की अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में केसीए की टीम के अलावा यूपी टीम से भी बतौर बल्लेबाज काफी रन बनाए हैं।
वहीं गरिमा यादव ने अंतर जनपदीय चैंलेंजर ट्रॉफी में बेहतर गेंंदबाजी कर कानपुर टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। तीनों खिलाड़ियों के चयनित होने पर केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह ने बधाई दी है।