3,5, और 7 नंबर की पिचों के अलावा दो स्ट्रिप व छह प्रैक्टिस विकेट रहेंगी मौजूद
Kanpur । भारत और आस्ट्रेलिया ए के बीच 30 सितम्बर से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस बार तीन विकेट को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा दोनों टीमों के अभ्यास के लिए छह पिचों के अलावा दो स्ट्रिप विकेट भी मौजूद रहेंगी। गौरतलब है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में आठ साल बाद वनडे मैच होने जा रहे हैं।
तीनों मैच डे-नाइट प्रारूप में खेले जा रहे हैं इसलिए यहां बन रही पिचों को मैच के अनुकूल बनाने की विशेष तैयारी चल रही है। ग्रीन पार्क में 30 सितम्बर को पहला, तीन अक्टूबर को दूसरा तथा पांच अक्टूबर को तीसरा व आखिरी वनडे मैच खेला जायेगा।
ग्रीन पार्क में आगामी वनडे सीरीज के लिए पिचों को तैयार कर रहे बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि दोनों टीमें 27 सितम्बर को शहर आ रही है। पहले वनडे से पूर्व 28 व 29 को टीमों का अभ्यास सत्र है। वहीं दूसरे व तीसरे वनडे से पहले दोनों टीमें एक-एक दिन का अभ्यास करेंगी। इसके लिए स्टेडियम के दोनों छोर पर तीन-तीन प्रैक्टिस विकेट तैयार हो रही है।
वहीं गेंदबाजों को मुख्य विकेट के व्यव्हार को परखने के लिए दो प्रैक्टिस विकेट भी बनायी जायेंगी। चूकि इस बार मैचों का प्रसारण नहीं हो रहा है इसलिए हम सेंट्रल यार्ड से हटकर अन्य पिचों पर भी मैच करायेंगे। वनडे सीरीज के लिए इस बार तीन, पांच और सात नंबर की पिचों को तैयार किया जा रहा है। इसमें पांच नंबर की पिच पहले भी अंतरराष्ट्रीय मैचों में कई बार प्रयोग हो चुकी है लेकिन इस बार नई विकेट का प्रयोग होगा। काली मिट्टी से बनी इन पिचों को दिन-रात्रि मैच को देखते हुए तैयार किया जा रहा है। नमी के मौसम में पिचों पर बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी एक समान सफलता मिले इसे ध्यान रखा जा रहा है।
दोपहर 1.30 बजे शुरू मैच शुरू होने पर बल्लेबाजों को तेज उछाल का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जैसे-जैसे मौसम ढलेगा तो स्पिनर हावी होते दिखेंगे। वहीं बल्लेबाजों को पहले सेशन से ज्यादा दूसरे में खेलने में आसानी होगी। इसके अलावा मैदान की आउटफील्ड को भी नये रूप में तैयार किया जा रहा है।
अभी पूरे मैदान में स्ट्रिप डाल दी गयी हैं। आउटफील्ड काफी हरी भरी होने से काफी तेज रहेगी। आगामी सीरीज में मौसम के साफ रहने की पूरी उम्मीद है फिर भी इसके बचाव के लिए भी काफी सावधानियां रखी जा रही है। वीआईपी रोड से स्टेडियम के अंदर आने वाले पानी को रोकने के लिए नई लाइन पीडब्ल्यूडी द्वारा डाली जानी है। इसके अलावा मैदान में कवर्स को समय से डालने व निकालने के लिए 100 ग्राउंड्समैन की तैनाती 27 सितम्बर से हो जायेगी।