Kanpur । रेलवे को लाखों की चपत लगाने वाले डीजल चोरों के खिलाफ आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ पोस्ट पनकी धाम, क्राइम विंग कानपुर व ग्वालियर की संयुक्त टीम ने मालगाड़ी से डीजल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 550 लीटर चोरी का डीजल, पाइप, रस्सी, डीजल से भरे 10 डिब्बे और तीन खाली डिब्बे बरामद किए गए हैं। आरोपी नवंबर माह से आरपीएफ की तलाश में थे।
आरपीएफ पोस्ट पनकी धाम निरीक्षक रजनीश राय ने बताया कि नवंबर में डीएफसीसीआईएल न्यू भाऊपुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से डीजल चोरी की घटना सामने आई थी। इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इसी क्रम में सोमवार को सूचना मिली कि भाऊपुर से मैथा जाने वाली सड़क के किनारे कुछ लोग झाड़ियों और नाले में छुपाकर रखे डीजल के डिब्बों को निकालकर वाहनों में लाद रहे हैं।
सूचना पर पहुंची आरपीएफ टीम ने देखा कि बिना नंबर की इलेक्ट्रिक ऑटो और एक ओमनी वैन पर तीन युवक प्लास्टिक के डिब्बे लाद रहे थे। पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राहुल कुमार और अंकित निवासी कैरानी, थाना शिवली, कानपुर देहात तथा आसेनंद सिंह उर्फ वसु सिंह निवासी भैरमपुर, थाना सचेंडी बताए।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि 20-21 नवंबर की रात उन्होंने न्यू भाऊपुर स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से डीजल चोरी किया था। चोरी किए गए डीजल का कुछ हिस्सा सुरक्षित स्थान पर रखा गया था, जबकि शेष डीजल डीएफसी लाइन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों में नाले के पास छुपा दिया गया था, जिसे वे बेचने के लिए निकाल रहे थे।
आरपीएफ ने बताया कि गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजीव चौबे, सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल मोहत, आदर्श और क्राइम विंग के हेड कांस्टेबल नरेंद्र मौर्या शामिल रहे।


