Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : एन एस आई में बलरामपुर चीनी मिल्स के 24 कार्यकारी...

Kanpur : एन एस आई में बलरामपुर चीनी मिल्स के 24 कार्यकारी अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Kanpur ।राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, के भौतिक रसायन अनुभाग में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के 24 कार्यकारी अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भारत पेट्रेलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर, अनुसंधान एवं विकास चंद्रशेखर एन ने मां भारती को दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ उद्घाटन किया।

#kanpur

चंद्रशेखर ने संस्थान की संरचना और अनुसंधान हेतु उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित प्रयोगशालाओं और शर्करा एवं संबद्ध विषयों से संबंधित अद्वितीय पुस्तकों से सुसज्जित तकनीकी पुस्तकालय को देखकर अतीव प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों हेतु समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में सीखना और सिखाना ऐसी प्रक्रिया है जो मृत्युपर्यंत चलती रहती है। ज्ञान को परिष्कृत और परिमार्जित करने का यह सबसे बेहतर तरीका है।

#kanpur

चीनी एवं आसवनी मिलों से आमंत्रित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये संस्थान की निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि कोई भी जानकारी या ज्ञान तभी सार्थक है जब उसका लाभ बहुत सारे लोग उठायें। संस्कृत ग्रंथो के अनुसार विद्या या ज्ञान मां शारदा के पास मौजूद ऐसा कोष है जो सामान्य कोष से अलग है। समान्य कोष खर्च करने पर घटता है लेकिन यह विद्या रूपी कोष खर्च करने पर बढ़ता है और संचित करने पर नष्ट हो जाता है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवसीय सत्र में प्रो.सीमा परोहा, डॉ.अशोक कुमार, श्री संजय चौहान, श्री एम.के. यादव, श्री ए.के. कनौजिया आदि ने विविध विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान दिये।

 

 

 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का परिचय देते हुये श्रीमती मल्लिका द्विवेदी ने कहा कि यह हमारे लिये सम्मान का विषय है कि हमारे बीच भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. के हेड चंद्गशेखर एन और उनकी टीम की डॉ. जया रावत, महाप्रबंधक, अनुसंधान एवं विकास तथा डॉ.प्रवीण, वैज्ञानिक पधारे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पधारे प्रतिभागियों को ब्रजेश सिंह, कार्यक्रम संयोजक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...