लुटेरों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक लुटेरे के पैर में लगी गोली, आधा दर्जन लुटेरों ने सराफा व्यापारी से 3.90 की थी लूट
Kanpur । महाराजपुर नरवल थाना के मध्य सोमवार शाम करीब सवा 6 बजे घाटूखेड़ा बंबा के पास स्कूटी सवार सराफा व्यापारी से बाइक सवार लुटेरों ने 3.90 लाख की लूट की थी। लूटकांड में शामिल लुटेरों से गुरुवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस और अभियुक्तों की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इस सम्बंध में एडीसीपी पूर्वी अजंलि विश्वकर्मा ने बताया कि 28 जुलाई की शाम महाराजपुर के घाटूखेड़ा बंबा के पास एक सराफा व्यापारी से लूट हुई थी। इस लूटकांड में छह लोग शामिल थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मूकदमा दर्ज कर नरवल व महराजपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
गुरुवार सुबह महाराजपुर पुलिस को सूचना मिली लूटकांड में शामिल राहुल व राज महाराजपुर के एलनहाउस कॉलेज के समीप खड़े है। महाराजपुर इंस्पेक्टर के नेतृव में पुलिस की एक टीम तैयार हुई। लोकेशन पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्तों ने पुलिस को आता देख फायरिंग शूरु कर दी।
इस जवाबी कार्रवाई में राहुल के पैर में गोली लग गई। वही राज मौके से भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर राहुल व राज किदवई नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। घायल राहुल को अस्पताल भिजवाया गया। राज से पूछताछ की तो बताया कि एक साथ इसी मार्ग पर आगे खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भरत निवासी जूही लाल कालोनी को भी गिरफ्तार कर लिया।
लूटकांड में शामिल छह अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मौके से एक अवैध असलहा और स्कूटी बरामद हुई, स्कूटी में चांदी के जेवर, अभियुक्त राज के पास से एक सोने की लाकेट और तीनों अभियुक्तों के पास लगभग साढ़े ग्यारह हजार रुपये बरामद हुए, पुलिस अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।