Wednesday, October 15, 2025
HomeखेलKanpur : इस बार बारिश से बाधित नहीं होगा मैच

Kanpur : इस बार बारिश से बाधित नहीं होगा मैच

भारत-आस्ट्रेलिया ए मैच के दौरान मैदान में मौजूद रहेंगे 100 ग्राउंड्समैन
ग्रीन पार्क में कवर्स को डालने व निकालने के लिए पहले से होगा मॉक ड्रिल

Kanpur। शहर में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) 30 सितम्बर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो रही भारत-आस्ट्रेलिया ए के मध्य तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर सर्तक हो गया है। आगामी मैच के लिए ग्रीन पार्क में पर्याप्त मात्रा में कवर्स और सुपरसॉपर जैसी मशीने तो हैं लेकिन पिछले वर्ष भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच के दौरान धूमिल हुई छवि से बचने के लिए इस बार नए उपाय किये जा रहे हैं।

टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि इस बार बारिश होने पर मैदान में डाले जाने वाले कवर्स के लिए 100 लोगों को ग्राउंड्समैन के सहयोग के लिए रखा जायेगा। जिनकी मैच से पहले ट्रेनिंग हेतु कई राउंड मॉक ड्रिल भी करायी जायेगी। जिससे मैच के दौरान बारिश होने पर हम जल्द मैदान को सुरक्षित तरह से ढक सके और तुरंत उन्हें हटाकर मैच शुरू करा सके। गौरतलब है कि भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच में बारिश होने पर बाहरी मजदूर लगाये गये थे ।

लेकिन कवर्स डालने व निकालने का प्रशिक्षण न होने के कारण वह सही तरह से उन्हें हटा न सके। इसके चलते कुछ हिस्से में मैदान गीला हो गया और मैच रैफरी ने इन्हीं हिस्सों को तूल देकर दो दिन का मैच रद कर दिया था। डा. कपूर ने कहा कि हमने पिछले गलतियों से काफी कुछ सीखा है और वह दोबारा न हो इसके लिए भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज हुई बारिश से वीआईपी रोड की तरफ से स्टेडियम के अंदर पानी आ रहा है। उन हिस्सों को चिन्हित कर लिया गया है। जिला प्रशासन के साथ होने वाली बैठक में इस समस्या को रखा जायेगा।

वर्षा के दौरान अभ्यास के लिए प्रयोग होगी इनडोर पिच
कानपुर। ग्रीन पार्क में 30 से पांच अक्टूबर तक होने वाले तीन वनडे मैच के लिए टीम 27 सितंबर को शहर आ जाएगी और 28 और 29 को टीमों का अभ्यास होगा।

ऐसे में अगर वर्षा की बाधा सामने आएगी तो स्टेडियम में बने इनडोर क्रिकेट पिच का प्रयोग किया जाएगा। स्टेडियम में बने इनडोर क्रिकेट की पिच पर भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे।

हास्टल और केसीए के खिलाड़ी बनेंगे नेट गेंदबाज
कानपुर। भारत और आस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास कराने के लिए 60 लोकल ब्वाय की मदद के नाम चिह्नित किए गए हैं।

ग्रीन पार्क स्टेडियम के प्रशिक्षु तथा कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत गेंदबाज नेट्स सत्र में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए क्रिकेट टीम की तैयारियों को बेहतर कराएंगे। इसकी मदद से मेजबान और मेहमान टीम पिच के मिजाज को समझने और तैयारियों को दुरुस्त करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...