Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : बाइक सवार चोरों ने उड़ाई ईको कार, सीसीटीवी में कैद...

Kanpur : बाइक सवार चोरों ने उड़ाई ईको कार, सीसीटीवी में कैद वारदात

Kanpur । नौबस्ता थाना क्षेत्र के धरी पुरवा इलाके में बुधवार भोर पहर बाइक सवार दो शातिर चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी ईको कार चोरी कर ली। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चोर कार चोरी कर आराम से फरार होते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि पीड़ित सुरेंद्र की तहरीर के बावजूद पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।
पीड़ित के मुताबिक, बुधवार तड़के करीब चार बजे कार घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान बाइक से आए दो युवक कुछ देर तक गली में रुककर रेकी करते रहे। इसके बाद उन्होंने कार का लॉक तोड़ा और कुछ ही मिनटों में वाहन स्टार्ट कर मौके से फरार हो गए। सुबह उठने पर जब कार नहीं दिखी तो परिजनों में हड़कंप मच गया।
पीड़ित ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो चोरी की पूरी वारदात साफ दिखाई दी। फुटेज में दोनों चोर पहले बाइक से आते हैं, फिर कार चोरी कर उसे ले जाते दिख रहे हैं। इसके बाद पीड़ित ने नौबस्ता थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।पीड़ित का आरोप है कि पुलिस केवल जांच का भरोसा दे रही है।
उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं।पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से जल्द एफआईआर दर्ज कर कार बरामद कराने की मांग की है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...