Kanpur । कानपुर जाजमऊ मंगलवार रात्रि एक चोर सब्जी काटने वाली चाकू लेकर चोरी के इरादे से एक घुस गया था घर में मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए चोर से भिड़ गए और और शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए मौके पर ही चोर को पकड़ लिया।
चोर पकड़े जाने की सूचना से बाजार में हड़कंप मच गया लोग चोर की कुटाई करने में जुट गए पर वहीं कुछ लोगो ने चोर की कुटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत ले लिया।जाजमऊ के केडीए कॉलोनी निवासी शहरोज हसन ने बताया कि उनके पिता मो. हसन और वे किसी काम से बाहर गए थे। घर पर उनकी मां मौजूद थी। तभी करीब 9:30 बजे एक चोर घर में घुस आया। घर में उसे चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया । पिटाई के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात एक चोर को पकड़ा गया है आरोपी नदीम खान को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। उसके बाद से एक चाकू भी बरामद हुआ है।