Wednesday, January 14, 2026
HomeकानपुरKanpur : सपने लेकर निकले... सड़क हादसे में थम गई दो जिंदगियां

Kanpur : सपने लेकर निकले… सड़क हादसे में थम गई दो जिंदगियां

Kanpur । स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हैलट अस्पताल के दूसरे गेट के सामने जीटी रोड पर तेज रफ्तार व अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद डाला। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोका-कोला चौराहे के पास ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ऑर्डर पूरा करने निकले, मौत से हो गया सामना
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजती निवासी अरुण कुमार शर्मा उर्फ दीपू का बेटा शिवम शर्मा (25) अपने सगे मामा शिवाकांत (27) निवासी शीतलपुर, घाटमपुर के साथ गांव में ही बेकरी चलाता था। चचेरे भाई आशुतोष शर्मा के मुताबिक 31 दिसंबर को बेकरी में केक के कई ऑर्डर मिले थे। पैकिंग बॉक्स खत्म हो जाने पर दोनों देर रात जरीब चौकी चौराहे पर खरीदारी के लिए बाइक से निकल पड़े।
जब वे हैलट नहरिया के दूसरे गेट के पास पहुंचे, तभी गोल चौराहे से गुमटी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में ट्रक चालक ने दोनों को रौंदते हुए फरार हो गया। हादसे को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और भीड़ जमा हो गई।
मृतक के पास से मिले रुपये पर सवाल
पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया। आशुतोष ने आरोप लगाया कि दुकान का सामान लेने जाते समय शिवम के पास 15 से 20 हजार रुपये थे, लेकिन पुलिस ने केवल 250 रुपये बरामद दिखाए हैं। इसके चलते परिजनों ने भी आशंका जताई है।
दो माह पहले शुरू की थी बेकरी
परिवार के अनुसार शिवम और उसके मामा ने दो महीने पहले ही मेहनत कर बेकरी शुरू की थी और काम भी अच्छा चल रहा था। सपनों को उड़ान दे रहे दोनों की मौत की खबर से परिजन बदहवास हैं। उन्होंने बताया कि शिवम का लक्ष्य था कि परिवार की मजबूती के लिए सभी भाइयों को भी काम सिखाएगा, ताकि किसी को संघर्ष न करना पड़े।पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...