ग्रीनपार्क में होगा लकी ड्रा, विजेताओं को मिलेंगे फोन, स्मार्ट वाच और इयरबड
Kanpur। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के दस दिवसीय महाकुंभ में रविवार को लीग मैचों का समापन हुआ। सोमवार को दोनों सेमीफाइनल और मंगलवार को केपीएल का फाइनल खेला जायेगा। जिसमें दर्शकों पर इनामों की बौछार की जायेगी।
केपीएल के कमिश्नर अश्वनी कोहली और वेन्यू डायरेक्टर संजय तिवारी ने मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता में बताया कि आठ दिन लीग मैचों में दर्शकों का उत्साह देखकर सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में फ्री पास देने के लिए शहर में चार नए सेंटर भी स्थापित किए गये हैं। जिसमें परमट मंदिर, दक्षिणेश्वर मंदिर जीटी रोड, मोतीझील और कानपुर विश्वविद्यालय शामिल हैं। वहीं पहले से चल रहे 31 सेंटर जारी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले में लकी ड्रा निकाले जायेंगे। जिसके विजेताओं को पांच मोबाइल फोन, दस स्मार्ट वॉच और दस इयर बड बांटे जायेंगे। वहीं फाइनल में यह संख्या दोगुनी होगी। इसके लिए दर्शक जब स्टेडियम में आए तो अपने फ्री पास के पीछे नाम व मोबाइल नंबर लिखकर दीर्घा के बाहर बने बॉक्स में डाल देंगे। मैच के दौरान यह लकी ड्रा निकाले जायेंगे और विजेताओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जायेगा।