छठ पूजा से जुड़े फलों की बिक्री में उछाल
Kanpur ।छठ पूजा का पर्व नजदीक आते ही एक तरफ जहां घरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, वहीं, बाजार भी पूजन की सामग्री से भरे दिखाई दे रहे हैं।खासतौर पर विजयनगर चौराहा पर छठ पूजा की बाजार सज गई है।
यहां पर बांस की डलिया से लेकर फल, सब्जी और छठ पूजा में प्रयोग मेें लाए जाने वाले मिट्टी के बर्तन बिकना शुरू हो गए हैं।इनकी खरीदारी को लेकर भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।हालांकि, छठ पूजा का पर्व करीब आते आते फलों के दाम भी चढ़ गए हैं।
महंगाई के बावजूद पूजन से जुड़े सामान की यहां पर तेजी से खरीदारी चल रही है।विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा दामों में दस प्रतिशत का इजाफा देखा जा रहा है।बताया जा रहा है कि बाजार में बांस के बने बर्तनों की भी काफी मांग है। इन बर्तनों का उपयोग छठ पूजा में फलों को रखने के लिए किया जाता है। छठ पूजा में नारियल, सिंघाड़े और केले व सेब सहित कई फलों की मांग रहती है।
विजयनगर में बांस के बने डगरा, सूप और सुप्ती बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि मार्केट में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी है।बताया जाता है कि छठ पूजा में काफी ज्यादा सामग्री पूजन में चढ़ती है, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

