केपीएल के बारे में जानकर मुख्यमंत्री काफी उत्साहित, आठ को आ सकते हैं कानपुर
Kanpur। देश के सबसे पुराने टेस्ट क्रिकेट सेंटर में एक ग्रीनपार्क स्टेडियम को सवारने का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए राज्य सरकार काफी सजग है। यह बाते सोमवार को केपीएल के दूसरे दिन के मुकाबलों का शुभारम्भ करने ग्रीनपार्क आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सलाहाकार अवनीश अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने केपीएल की तारीफ करते हुए कहा कि यह आयोजन भव्य रूप से हो रहा है।
आयोजक डॉ. संजय कपूर ने इसे प्रोफेशनल प्रीमियर लीग का स्वरूप प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की पूरी संभावना है। उम्मीद जताई कि आठ फरवरी को उनके कानपुर दौरे का प्लान बन रहा है।
केपीएल के बारे में जानकर मुख्यमंत्री काफी उत्साहित हैं। क्योंकि ऐसे आयोजन से युवा प्रतिभा में निखार आता है।केपीएल के दूसरे मैच में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अवनीश अवस्थी ने घंटा बजाकर मैच की शुरुआत की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए अवनीश अवस्थी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों को निखारने के लिए नियमित प्रयास कर रही है।
केपीएल जैसे आयोजन सभी बड़े शहरों में होने चाहिए। उम्मीद है कि इस केपीएल से करीब 10 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा।
वहीं, लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इंडिया टीम का भी दरवाजा खटखटा सकते हैं। ऐसे आयोजनों से गली-मोहल्लों में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी एक बड़ा मंच मिला है। उम्मीद करेंगे कि आयोजक व फ्रेंचाइजी केपीएल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे भी निखारेंगे, जिससे वे आईपीएल तक अपना भविष्य संवार सकें।