Wednesday, January 21, 2026
HomeखेलKanpur : आदर्श सिंह की कप्तानी में यूपी की अंडर-23 टीम...

Kanpur : आदर्श सिंह की कप्तानी में यूपी की अंडर-23 टीम करेगी नॉकआउट की तैयारी

Kanpur । कर्नल सीके नायडू ट्राफी अंडर-23 के दूसरे चरण में उप्र टीम की कप्तानी धाकड़ सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह करेंगे। लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते आदर्श उप्र की रणजी टीम में भी जगह बना चुके हैं। अब आदर्श के कंधों पर कर्नल सीके नायडू ट्राफी में उप्र की टीम को नाकआउट में पहुंचाने का जिम्मा होगा। वे रणजी ट्राफी के स्थान पर कर्नल सीके नायडू ट्राफी में खेलेंगे।

बुधवार को घोषित हुई उप्र की 23 सदस्यीय टीम में मेरठ के पांच, सहारनपुर के चार, गाजियाबाद और लखनऊ के तीन-तीन, कानपुर तथा मुरादाबाद के दो-दो खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए। कमला क्लब और ग्रीन पार्क में संपन्न हुए पांच दिवसीय कैंप के आधार पर चयनकर्ताओं ने उप्र की अंडर-23 टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाई। उप्र की टीम 23 से 26 जनवरी तक भिलाई में छत्तीसगढ़ के साथ मुकाबला खेलेगी। 30 जनवरी से दो फरवरी तक उप्र की टीम उत्तराखंड से तथा छह से नौ फरवरी तक चंडीगढ़ के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

उप्र की टीम : कप्तान आदर्श सिंह और अंश तिवारी (कानपुर), काव्य, प्रशांत यादव और अक्ष सिंघल (गाजियाबाद), अली जाफिर मोहसिन, कार्तिकेय सिंह, अर्जुन कुमार सिंह (लखनऊ), मो. अमान, दीपक राना, वंश चौधरी और मो. आसियान (सहारनपुर), अक्षु बाजवा, सिद्धार्थ चौधरी (मुरादाबाद), विजय कुमार, शुभम मिश्रा, रितुराज शर्मा, मानव सिंधु, चैतन्य पराशर (मेरठ), विशाल (अमरोहा), दीपक राजपूत (आगरा), हर्ष पांडेय (प्रतापगढ़), सचिन सिंह (गाजीपुर)।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...