Kanpur । सांसद खेल महोत्सव में द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के जूडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 26 पदक अपने नाम किए। इनमें छह स्वर्ण, छह रजत और चौदह कांस्य पदक शामिल हैं।
सब-जूनियर बालिका वर्ग में अविका (32 किग्रा), गौरी (36 किग्रा), अनुभवी (40 किग्रा) और ऋतिक (57 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं बालक वर्ग में सौरभ (30 किग्रा) तथा सब-जूनियर/जूनियर वर्ग में प्रियांशु यादव (73 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक हासिल कर टीम को बढ़त दिलाई।
रजत पदक विजेताओं में सब-जूनियर बालिका वर्ग की संजना (28 किग्रा), बालक वर्ग के रुद्रांश गौतम (30 किग्रा), अक्षत (35 किग्रा), सुधांशु यादव (45 किग्रा), जूनियर बालिका वर्ग की हिमांशी (52 किग्रा) तथा बालक वर्ग के वीर (66 किग्रा) शामिल रहे।
कांस्य पदक हासिल करने वालों में सब-जूनियर बालिका वर्ग की अवनी (40 किग्रा), प्रियंका (40 किग्रा), जूनियर बालिका वर्ग की अनुष्का चंद्र (44 किग्रा), शिफा अंजुम (52 किग्रा), सब-जूनियर बालक वर्ग के हसन (30 किग्रा), मोहम्मद अरहम (30 किग्रा), सिद्धार्थ गौतम (35 किग्रा), देवेश (40 किग्रा) तथा जूनियर बालक वर्ग के वरुण कुमार (60 किग्रा) और सुधांशु पांडे (66 किग्रा) शामिल हैं।


