Tuesday, January 13, 2026
Homeअवर्गीकृतKanpur : टाइगर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, रेड बुल्स, ग्रे और...

Kanpur : टाइगर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, रेड बुल्स, ग्रे और आरेंज ने दर्ज की जीत

Kanpur । टाइगर्स क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार को किदवई नगर स्थित रतनलाल शर्मा स्टेडियम में हुई। इसमें रेड बुल्स, आरेंज और ग्रे एकादश ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। टूर्नामेंट के पहले मैच में यलो राइडर्स ने 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए।

जवाब में रेड बुल्स एकादश ने एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। लो स्कोर मुकाबले में 34 रन और दो विकेट लेने वाले दिलीप मैन आफ द मैच चुने गए। दूसरे मुकाबले में पर्पल एकादश के 84 रनों के जवाब में ग्रे एकादश ने लक्ष्य को 13.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

मैच में तीन विकेट लेने वाले आदित्य को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लीग के तीसरे मुकाबले में ब्लू शार्क एकादश ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में आरेंज एकादश ने लक्ष्य को 19वें ओवर में 161 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैच में शतक लगाने वाले अंसारी ने 52 गेंदों पर नाबाद 104 और दो विकेट लेकर मैन आफ द मैच ट्राफी अपने नाम की।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...