सभी अस्थि कलशों का आगामी पितृपक्ष में होगा विसर्जन,
Kanpur ।जिनकी अज्ञात मृत्यु हुई और कोई जल देने वाला तक न था उन्हीं अज्ञात अस्थि कलशों का जब स्वयं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधिवत पूजन किया तो समाज का एक उज्ज्वल मानवीय पक्ष सामने आया जिसकी सबने सराहना की।
ज्ञातव्य है कि युग दधीचि देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने वर्ष 2014 में विद्युत शव दाह गृह भैरो घाट में अस्थि कलश बैंक की स्थापना की थी जिसमें लोग अपने प्रियजनों के अस्थि कलश कुछ समय रख कर वापस विसर्जन हेतु ले जाते हैं ।
यह व्यवस्था निशुल्क है। इसी में प्रति वर्ष कुछ कलश ऐसे होते हैं जिनका कोई लेने वाला नहीं होता इनका विसर्जन संस्था करती है, इसी प्रकार के सात अस्थि कलशों का पूजन करते हुये श्री सतीश महाना ने कहा कि सनातन धर्म में अनजान शवयात्रा को भी प्रणाम करते हुए सम्मान देने का विधान है ऐसे में अज्ञात ही सही इन अस्थि कलशों का विधिवत पूजन, विसर्जन हमारा धर्म और कर्तव्य भी है।
संस्था की महा सचिव माधवी सेंगर ने बताया कि अब तक 120 कलशों का विसर्जन संस्था द्वारा किया जा चुका है, आज पूजित किए गए कलशों का विसर्जन अगले माह पितृपक्ष में किया जाएगा, यहाँ दिवंगतों की मोक्ष प्राप्ति हेतु महा मृत्युंजय यज्ञ भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पं. शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू भैया, पं. सुमित मिश्र, अनिल राय, शरद प्रकाश अग्रवालजी, सुधीर महाना, अनिल गुजराल ने आहुतियाँ प्रदान की।
अतिथियों का स्वागत रविकान्त तिवारी, प्रकाश धवन, शान्ति भूषण यादव ने किया। व्यवस्था प्रबन्धन सीमा अग्रवाल द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संयोजन-संचालन मनोज सेंगर ने एवं आभार माधवी सेंगर ने व्यक्त किया। समापन वैदिक शान्ति पाठ के साथ किया गया।