परिजन विरोध में उतरे, झूठे मुकदमों और जान से मारने की धमकी का आरोप
Kanpur ।शहर में प्रेम विवाह करने वाले एक नवदंपती ने अपने ही परिजनों से जान का खतरा जताते हुए पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है। दंपती का आरोप है कि “इज्जत” के नाम पर परिजन रंजिश पाले हुए हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं। पीड़ितों ने चेताया है कि यदि समय रहते सुरक्षा नहीं मिली, तो अनहोनी को रोका नहीं जा सकेगा।
मीनाक्षी द्विवेदी ने प्रशासन को दिए पत्र में बताया कि वह पूर्ण रूप से बालिग है और अपनी इच्छा से सिद्धार्थ कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नदीहा बुजुर्ग, उत्तरीपुरा, कानपुर नगर से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर सुखमय जीवन व्यतीत कर रही है। विवाह में न तो कोई दबाव रहा और न ही कोई धोखा। लेकिन शादी के बाद ही उसके परिवार का रवैया पूरी तरह बदल गया।
आरोप है कि मीनाक्षी के पिता हरीशंकर दुबे समेत अन्य परिजन विवाह से नाराज हैं और इसी कारण दंपती को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, वे झूठे आरोप लगाकर दंपती को कानूनी झमेले में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। दंपती ने कहा कि उन्हें हर पल यह डर सताता है कि कहीं हमला न हो जाए।
“प्यार के कारण हमें अपने ही लोगों से खतरा है। हम डर के साये में जी रहे हैं। पुलिस सुरक्षा न मिली तो कुछ भी हो सकता है।-पीड़िता मीनाक्षी द्विवेदी दंपती ने पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि उनके मामले को ऑनर क्राइम की संवेदनशील श्रेणी में रखा जाए और तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि उनकी जान और भविष्य दोनों सुरक्षित रह सकें।
अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं दंपती उम्मीद कर रहा है कि प्रशासन आगे बढ़कर उन्हें वह सुरक्षा देगा, जो उन्हें अपने ही परिवार से नहीं मिल पा रही।


