Kanpur । नार्थ जोन इंटर बास्केटबॉल यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप 16 से 25 जनवरी तक पंजाब के
जालंधर में होगी। इसके लिए कानपुर टीम का चयन कैंप 5 से 14 जनवरी तक छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में
सोमवार से प्रारंभ हुआ। कैंप के पहले दिन चयनित खिलाड़ियों ने बास्केटबाल प्रशिक्षिक शोभित दीक्षित की देखरेख में खिलाड़ियों ने अभ्यास किया।
यह जानकारी विश्वविद्यालय की क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा ने दी। प्रशिक्षिण कैंप में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों में सीएसजेएमयू से तनिषा निगम,
सृष्टि यादव, अवंतिका मिश्रा, अनन्या सिंह, मानसी सक्सेना, अनन्या शुक्ला,छाया पांडे, सृष्टि पांडे, क्राइस्टचर्च कॉलेज से खुशी, अनुष्का,
श्रुति, अंशिका, पीपीएन कॉलेज से जोया, तिलक कॉलेज से सलोनी, महाराणा प्रताप से रितिका यादव, वीएसएसडी कॉलेज से खुशी ओमर, एसकेएसपी महाविद्यालय कानपुर देहात से गार्गी शुक्ला को शामिल किया गया है।


