Wednesday, January 7, 2026
HomeखेलKanpur : नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए कानपुर टीम...

Kanpur : नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए कानपुर टीम का चयन कैंप शुरू

Kanpur । नार्थ जोन इंटर बास्केटबॉल यूनिवर्सिटी चैंपियन​शिप 16 से 25 जनवरी तक पंजाब के
जालंधर में होगी। इसके लिए कानपुर टीम का चयन कैंप 5 से 14 जनवरी तक  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में
सोमवार से प्रारंभ हुआ। कैंप के पहले दिन चयनित ​खिलाड़ियों ने बास्केटबाल प्र​शि​क्षिक शो​भित दी​क्षित की देखरेख में ​खिलाड़ियों ने अभ्यास किया।
यह जानकारी विश्वविद्यालय की क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा ने दी। प्र​शि​क्षिण कैंप में हिस्सा लेने वाली ​खिलाड़ियों में सीएसजेएमयू से तनिषा निगम,
सृ​ष्टि यादव, अवंतिका मिश्रा, अनन्या सिंह, मानसी सक्सेना, अनन्या शुक्ला,छाया पांडे, सृ​ष्टि पांडे, क्राइस्टचर्च कॉलेज  से खुशी, अनुष्का,
श्रुति, अं​शिका, पीपीएन कॉलेज से जोया, तिलक कॉलेज से सलोनी, महाराणा प्रताप से रितिका यादव, वीएसएसडी कॉलेज से खुशी ओमर, एसकेएसपी महाविद्यालय कानपुर देहात से गार्गी शुक्ला को शामिल किया गया है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...