Kanpur: कानपुर वाले क्रांतीकारी संस्था की तरफ से खेले गये मैत्री मैच में येलो टीम ने ब्लू टीम को 47 रनों से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
गंगा बैराज स्थित मैदान में खेले गये मुकाबले में येलो टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया। टीम से मोनू ने 45 और कमल ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में नितेश त्रिपाठी ने चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू टीम 118 रनों पर सिमट गयी। टीम से नितेश त्रिपाठी ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। विजयी टीम से विवेक यादव और कमल ने 3-3 विकेट हासिल किए।