Kanpur।उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से आयोजित हाई परफार्मेंस कैंप का समापन रविवार को टी-20 अभ्यास मैच से हुआ। इसमें घरेलू शृंखला के लिए उप्र की टीम में चयन की दावेदारी पेश कर रहे खिलाड़ियों ने रनों की वर्षा की। सीनियर खिलाड़ियों का बल्ला चला तो स्टेडियम में चौके और छक्कों की झड़ी लग गई। वहीं तेज गेंदबाजों ने सटीक लेंथ और यार्कर पर विकेट चटकाए। हाई परफार्मेंस कैंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रणजी टीम के कैंप के लिए चुना जाएगा।
रविवार को हुए टी-20 मैच में टीम के सीनियर खिलाड़ी पूर्व कप्तान करन शर्मा, जीशान अंसारी, विप्रराज निगम, आर्यन जुयाल, रजत शर्मा, शुभम शर्मा, प्रियम गर्ग, शिवम मावी, विनीत पनवार, वैभव चौधरी, कृतज्ञ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खुद को साबित किया। टी-20 अभ्यास मैच में हर खिलाड़ी को हाई परफार्मेंस कैंप के कोच ज्ञानेंद्र पांडेय और मो. आमिर ने निर्धारित लक्ष्य देकर भेजा।\