Kanpur । मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बुधवार को ग्वालटोली, कोतवाली और कोहना क्षेत्र के आनंदेश्वर परमट मंदिर तथा सरसैया और अटल घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्गों को सुरक्षित व सुगम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि घाटों और आसपास क्षेत्रों में समुचित प्रकाश व्यवस्था बनाए रखी जाए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही बेरीकेडिंग व्यवस्था को मजबूत करने, मार्गों को स्पष्ट रूप से चिन्हित करने और संवेदनशील स्थलों पर लगातार निगरानी रखने पर भी जोर दिया गया।
कमिश्नर ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त/स्टॉफ ऑफिसर अमरनाथ सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था और रंजीत कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस तरह के निरीक्षण और तैयारियों से मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधा भी सुनिश्चित होगी। अधिकारियों ने बताया कि घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।


