सोमवार को कैंप के अंतिम दिन खिलाड़ी बहाएंगे पसीना, 20 को हो सकती उप्र टीम की घोषणा
Kanpur । कर्नल सीके नायडू ट्राफी अंडर-23 के दूसरे चरण की तैयारियों में उप्र के संभावित खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। ग्रीन पार्क और कमला क्लब में मल्टी डे क्रिकेट के लिए 80-80 ओवर के मुकाबलों से हर खिलाड़ी के प्रदर्शन को परखा जा रहा है।
सोमवार को कैंप के अंतिम दिन संभावित 40 खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का अंतिम मौका होगा। इसमें फाइनल तैयारियों को पुख्ता करने के लिए खिलाड़ियों के बीच जंग होगी। 23 से होने वाले मुकाबले के लिए उप्र टीम की घोषणा 20 जनवरी तक होने की उम्मीद है।
23 जनवरी से शुरू हो रहे कर्नल सीके नायडू ट्राफी के दूसरे चरण में उप्र को छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के साथ मुकाबले खेलने हैं। नाकआउट की राह बनाने के लिए उप्र की टीम को कम से कम दो मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। इसके लिए कोच ज्ञानेंद्र पांडेय और चयन समिति के सदस्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की खोज कैंप और अभ्यास मैच के जरिये कर रहे हैं।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए अभ्यास मैच में खिलाड़ियों ने मल्टी डे क्रिकेट टीम में जगह पक्की करने को गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में खुद को साबित किया। कैंप का हिस्सा बने शहर के अंश, आदर्श, अमन और शिवांशु भी बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित कर रहे हैं।


