Kanpur । डॉ. गौरहरि सिंहानिया टी-20 यूपी इंटरडिस्ट्रिक्ट वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले
सेमीफाइनल में बरेली वेटरन टीम ने मथुरा को 84 रनों से पराजित किया। इस जीत के साथ ही बरेली वेटरन ने फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 जनवरी को कानपुर वेटरन बनाम इलाहाबाद के बीच किदवई नगर के राष्ट्रीय मैदान पर खेला जाएगा।
सेमी फाइनल जितने के बाद बरेली वेटरन टीम के खिलाड़ी
मथुरा के गौहर रिजवी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरेली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए। टीम से शादाब ने 71 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली व अभिषेक द्विवेदी ने 25, आनंद मंडल ने 17 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मथुरा की ओर से प्रमोद यादव और अजय ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरा की पूरी टीम 17.3 ओवर में मात्र 90 रनों पर सिमट गई। टीम से जेपी सिंह ने 21 और विजय चौहान ने 15 रन बनाए, तो गेंदबाजी में बरेली के अभिषेक द्विवेदी ने तीन, डॉ.
हारित कुमार और कप्तान राहुल कपूर ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अभिषेक द्विवेदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार मथुरा वेटरन के सचिव राजेश शर्मा ने प्रदान किया। इस मौके पर बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना,ओपी कोहली, शैलेश मिश्रा, देवेश गंगवार, रमन खन्ना, चंचल उपाध्याय, खुसरो मिर्जा आदि मौजूद रहे। उपस्थित रहे।


