चेयरमैन डा.संजय कपूर पूजन कर शुरू करेंगे नए सत्र की तैयारी
कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए)की बहुचर्चित यूपी टी-20 लीग के चौथे सीजन का बिगुल मंगलवार को ग्रीनपार्क मेंबजने जा रहा है। इस दिन नए चेयरमैन डा.संजय कपूर अपने आधिकारिक कार्यालय का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। जिसके बाद यूपी गवर्निंग काउंसिल की बैठक से नए सीजन की तैयारियों की शुरुआत होगी।
लीग के चेयरमैन डा.संजय कपूर ने बताया कि इस बार लीग में दो नई टीमों को शामिल किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा लीग को दो शहरों में आयोजित करने व नए प्रायोजक लाने संबंधी अन्य सभी तैयारियां चरणबद्ध तरह से की जानी है। इसके लिए एक निर्धारित स्थल का होना जरूरी था। बीसीसीआई उपाध्यक्ष व यूपीसीए के प्रेरणास्त्रोत राजीव शुक्ला से विचार-विमर्श करने के बाद ग्रीनपार्क में यूपी टी-20 लीग का स्थायी कार्यालय बनाया जा रहा है।
जिसकी शुरुआत 27 जनवरी को होगी। उसी दिन गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों की बैठक भी प्रस्तावित है। जिसमें नई टीमों को शामिल करने व उनके टेंडर निकालने संबंधी योजनाओं पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा चौथे सीजन को दो शहरों में आयोजित करने की भी योजना है।


