Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : मनरेगा की खामियां दूर करेगा नया बिलः ब्रजेश पाठक

Kanpur : मनरेगा की खामियां दूर करेगा नया बिलः ब्रजेश पाठक

सपा, कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष जनता को कर भ्रमित 

 

Kanpur । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कहा कि विकसित भारत–जी राम जी बिल को लेकर सपा, कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष जनता को भ्रमित कर रहा है। यह बिल मनरेगा से अलग है और इसके जरिए ग्रामीण मजदूरों को पहले से अधिक रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि नए बिल के तहत मजदूरों को 100 नहीं बल्कि 125 दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी।

नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में ब्रजेश पाठक ने कहा कि मजदूरों को इसके अलावा 60 दिन किसानों के लिए कार्य करने का अवसर मिलेगा। इससे किसानों को खेती के मौसम में मजदूरों की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा और ग्रामीण मजदूरों को कुल मिलाकर 185 दिन रोजगार मिल सकेगा।

उप मुख्यमंत्री ने मनरेगा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और घोटाले हुए। कई जगह मजदूरों को काम करने के बाद भी समय से भुगतान नहीं मिला। नए बिल में सख्त प्रावधान किए गए हैं। यदि एक सप्ताह में भुगतान नहीं हुआ तो ब्याज सहित पैसा देना होगा। वहीं, यदि कोई मजदूर काम मांगने के बावजूद 15 दिन में ग्राम पंचायत से काम नहीं पाता है, तो उसे भत्ता दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों और किसानों के हित में शुरू की गई थी, लेकिन डबल जॉब कार्ड, भ्रष्टाचार और भुगतान में देरी के कारण मजदूरों को औसतन 50 फीसदी ही रोजगार मिल पाया। नए बिल में रोजगार के दायरे को बढ़ाया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में जल सुरक्षा, जल संरक्षण, पक्की सड़कें, स्थायी निर्माण कार्य, एनजीओ कार्यालय निर्माण और जलवायु संरक्षण से जुड़े कार्य कराए जा सकेंगे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...