Kanpur । राष्ट्रीय दिव्यांग डार्ट्स चैंपियनशिप 2026 का आयोजन शहर की मेजबानी में 31 जनवरी से एक फरवरी तक किया जाएगा। इसमें देशभर के पैरा और व्हीलेचर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और 24 से 26 अप्रैल तक मलेशिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय डार्ट्स चैंपियनशिप में चयन की दावेदारी पेश करेंगे।
नेशनल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा, उप्र, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित 17 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।


