Kanpur । युवा कल्याण विभाग की ओर से सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का
गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में समापन हुआ। तीसरे व अंतिम दिन गुरुवार को कुश्ती, जूडो और शतरंज की स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।

ग्रीनपार्क के जूडो हॉल में हुई जूडो प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका 23 किग्रा. वर्ग में आकृति प्रथम, शिवांतिका त्रिपाठी द्वितीय और अमायरा तृतीय रहीं। 28किग्रा. वर्ग में उन्नति तिवारी प्रथम, कृति द्वितीय और अंशी तृतीय रहीं। 32किग्रा. वर्ग में अल्पिता
प्रथम, गौरी द्वितीय और आस्था तृतीय रहीं।

36 किग्रा. वर्ग में प्रियंका प्रथम, अंशिका
द्वितीय और श्रद्धा तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि जूनियर वर्ग में मानता सिंह प्रथम,रितिका द्वितीय और हिमांशी तृतीय स्थान पर रहीं।कुश्ती प्रतियोगिता के 55किग्रा. वर्ग में अमित कुमार, 57किग्रा. वर्ग में रिहान खान और
61 किग्रा. वर्ग में विपिन कनौजिया ने प्रथम स्थान अपने नाम किया।
ऐसे ही शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में अन्या पटेल, अंडर-17 वर्ग में ऋषिका और अंडर-19
वर्ग में लिनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को पदक, प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत
किया गया। विभाग की स्पर्धा का दसवां और अंतिम चरण गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र में 19 से 21 दिसंबर तक होगा। सभी इच्छुक प्रतिभागी सांसद पोर्टल yuvasathi.in पर जाकर अपनी पंजीकरण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को करवा सकते हैं।


