Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : ग्रीनपार्क में संपन्न हुई सांसद-विधायक खेल स्पर्धा, जूडो-कुश्ती-शतरंज में दिखा...

Kanpur : ग्रीनपार्क में संपन्न हुई सांसद-विधायक खेल स्पर्धा, जूडो-कुश्ती-शतरंज में दिखा दमखम

Kanpur । युवा कल्याण विभाग की ओर से सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का
गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में समापन हुआ। तीसरे व अंतिम दिन गुरुवार को कुश्ती, जूडो और शतरंज की स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।

#kanpur

ग्रीनपार्क के जूडो हॉल में हुई जूडो प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका 23 किग्रा. वर्ग में आकृति प्रथम, ​शिवांतिका त्रिपाठी द्वितीय और अमायरा तृतीय रहीं। 28किग्रा. वर्ग में उन्नति तिवारी प्रथम, कृति द्वितीय और अंशी तृतीय रहीं। 32किग्रा. वर्ग में अ​ल्पिता
प्रथम, गौरी द्वितीय और आस्था तृतीय रहीं।

#kanpur

36 किग्रा. वर्ग में प्रियंका प्रथम, अं​शिका
द्वितीय और श्रद्धा तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि जूनियर वर्ग में मानता सिंह प्रथम,रितिका द्वितीय और हिमांशी तृतीय स्थान पर रहीं।कुश्ती प्रतियोगिता के 55किग्रा. वर्ग में अमित कुमार, 57किग्रा. वर्ग में रिहान खान और
61 किग्रा. वर्ग में विपिन कनौजिया ने प्रथम स्थान अपने नाम किया।

ऐसे ही शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में अन्या पटेल, अंडर-17 वर्ग में ऋ​षिका और अंडर-19
वर्ग में लिनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को पदक, प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत
किया गया। विभाग की स्पर्धा का दसवां और अंतिम चरण गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र में 19 से 21 दिसंबर तक होगा। सभी इच्छुक प्रतिभागी सांसद पोर्टल yuvasathi.in पर जाकर अपनी पंजीकरण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को करवा सकते हैं।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...