Tuesday, January 20, 2026
HomeखेलKanpur : सुपर ओवर में छक्के से फैसला, हॉलीडे प्लानर्स ने मारी...

Kanpur : सुपर ओवर में छक्के से फैसला, हॉलीडे प्लानर्स ने मारी बाज़ी

Kanpur । कानपुर सुपर प्रीमियर लीग अंडर-19 वर्ग में दो नॉकआउट मुकाबले मंगलवार को खेले गए। पहले
मैच में बाबा मार्ट इलेवन ने कानपुर वॉरियर्स को 10 विकेट से मात दी। तो दूसरे मैच में रोमांचक मैच सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां पर हॉलीडे प्लानर्स ने रवनीत टिफिन सर्विस को हराया।

किदवईनगर ​स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर पहले मैच में कानपुर वॉरियर्स की पूरी टीम 19.2 ओवर में मात्र 79 रन ही बना सकी। टीम से अर्पित तिवारी ने सर्वा​धिक 20 रन बनाए, तो गेंदबाजी में रिषभ गुप्ता ने तीन, आलोक साहू व फैजान अंसारी ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में बाबा मार्ट इलवेन ने मात्र 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 85 रन बनाकर मैच जीता।

जीत में अव्यक्त पांडे ने 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर दूसरे मैच में हॉलीडे प्लानर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। टीम से शाश्वत ने 43 रन बनाए, तो गेंदबाजी में प्रथम बाथम व अ​भिनव यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रवनीत टिफिन
सर्विस ने भी 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन ही बना सकी। ऐसे में दोनों मुकाबले बराबरी पर रहे और मैच का फैसला सुपर ओवर में पहुंचा। जहां पर रवनीत टिफिन सर्विस ने 1 ओवर में एक विकेट पर चार रन बनाए। जवाब में हॉलीडे प्लानर्स की ओर से दिव्यांशु पांडे ने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को विजेता बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच शाश्वत को चुना गया।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...