Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur:आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक सफर मात्र 25 मिनट में होगा पूरा

Kanpur:आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक सफर मात्र 25 मिनट में होगा पूरा

PARPANCH NEWS: Kanpur मेट्रो द्वारा आईआईटी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो चलाने की तैयारी अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। इस कड़ी में जल्द ही इसी माह कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया जाएगा जिसके बाद इस सेक्शन में व्यावसायिक परिचालन का भी रास्ता साफ होगा।


मेट्रो का परिचालन वर्तमान में प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक किया जाता है। पर, अब वह दिन दूर नहीं जब शहरवासी अपनी मेट्रो से मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक भी सफ़र कर सकेंगे। इससे नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज जैसे शहर के मुख्य व्यवयासिक केंद्र और सेंट्रल स्टेशन भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच पड़ने वाले सभी 5 स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल अंडरग्राउंड हैं। इसके साथ ही अभी तक जमीन के ऊपर वायडक्त पर दौड़ने वाली मेट्रो जमीन के नीचे अंडरग्राउंड रूट पर भी दौड़ने लगेगी।
आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो सेवा पूर्व की भांति 5-6 मिनट में मिलती रहेगी परंतु अंडरग्राउंड में मेट्रो सेवा 10-12 मिनट में मिलेगी। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन आरंभ होने से शहर के अंदर सार्वजनिक यातायात को सुदृढ़ करने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने में काफी मदद मिलेगी। अभी आईआईटी से मोतीझील के बीच का सफर लगभग एक से सवा घंटे में सड़क के रास्ते पूरा होता है लेकिन मेट्रो से यह दूरी महज आधे घंटे से कम समय में तय की जा सकेगी।


मोतीझील के आगे कानपुर सेंट्रल तक ‘अप-लाइन‘ पर मेट्रो ट्रैक निर्माण का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। इस स्ट्रेच में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टॉल करने का काम भी लगभग अपने अंतिम चरण में है। हाल के दिनों में मोतीझील से नयागंज स्टेशन तक दोनों लाइनों पर मेट्रो का टेस्ट रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस दौरान ट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) मोड पर चलाकर सिग्नलिंग, ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों को परखा गया।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि, ‘कानपुर मेट्रो ने अपने निर्माण के दौरान विभिन्न चुनौतियों को पार करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
एक नजर में मेट्रो कारीडोर 1
वर्तमान में, लगभग 24 किमी लंबे कॉरिडोर-1 (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाएं 9 किमी लंबे प्रॉयरिटी कॉरिडोर (आईआईटी-मोतीझील) पर चल रहीं हैं। चुन्नीगंज-नयागंज और कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन के अलावा लगभग 5 किमी लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में भी निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। लगभग 8.60 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए-बर्रा 8) के दोनों सेक्शन का निर्माण कार्य भी जारी है।

https://parpanch.com/kanpur-anandeshwar-polypack-warehub-and-power-hitter-won-in-npl/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...