Kanpur । केसीए की ओर से प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में शुक्रवार
को यशराज क्रिकेट एकेडमी और कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी के बीच रोमांचक खेल के बाद टाई रहा।
किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए मुकाबले में यशराज क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए।
टीम से अनंत शुक्ला ने 95 रन, संदीप पाल ने 78
रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेली, तो गेंदबाजी में सार्थक राना ने दो, अर्पित ने एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी की टीम भी निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से अर्पित ने 77 रन, सार्थक
राना ने 63, तेजस वर्मा ने अंतिम ओवरों में पिछड़ रही टीम को जीतने की भरपूर कोशिश की, लेकिन मैच टाई रहा। तो गेंदबाजी में आभास, संदीप पाल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।


