Tuesday, January 13, 2026
HomeखेलKanpur : मिनी आईपीएल में दिखेगा जूनियर क्रिकेटरों का जोश

Kanpur : मिनी आईपीएल में दिखेगा जूनियर क्रिकेटरों का जोश

Kanpur । डा. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट अकादमी की ओर से शहर में पहली बार किड्स प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। इसमें 12 टीमों से जूनियर खिलाड़ी दम दिखाएंगे। मंगलवार को फूलबाग स्थित किड्स प्रीमियर लीग का उद्घाटन डीसीपी श्रवण कुमार, आवेंद्र स्वरूप और आइएम रोहतगी ने किया।

आयोजन सचिव एहसान इमरान ने बताया कि आइपीएल की तरह मिनी आइपीएल से जूनियर स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच दिया जाएगा। किड्स प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो चुकी है। लीग में सकर इलेवन, यूपीएस, जैन एकादश, पालीवाल, आइसीसीए, एनटीसीए, ड्रीम, सूरज, वीएसआइसीएस इलेवन, आरके बाजपेयी जैनिथ और गुलाम मोइनुद्दीन एकादश से खिलाड़ी अपनी-अपनी चुनाैती पेश करेंगे।

बुधवार को लीग मैच की शुरुआत होगी। किड्स प्रीमियर लीग के उद्घाटन में पूर्व खिलाड़ी रवि सक्सेना, मो. याकूब माजिद, सुरेश, बीएस निगम, मुकेश पाल, संजीव शर्मा आदि आदि उपस्थित रहे।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...