Kanpur । खेल निदेशालय उप्र की ओर से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 9 से 11
जनवरी तक आजमगढ़ में होगी। इसके लिए गुरुवार को कानपुर टीम का चयन ट्रायल के आधार पर राज नारायण खेल विकास संस्थान लाल्हेपुर उदयपुर कानपुर में हुआ।
जिसमें 50 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने कुश्ती की फाइट के आधार पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कुश्ती कोच रामसजन यादव की देखरेख में सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। यह जानकारी क्षेत्रीय
क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद ने दी।
चयनित कानपुर टीम:::रोशनी, आरती निषाद, मोनिका यादव, रचना मौर्या, गौरी यादव, आयूषी वर्मा, किरन,
पायल यादव, अनीता चौधरी, दिव्यांका यादव को शामिल किया गया। टीम मैनेजर के रूप में
अभय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया।


