Monday, January 19, 2026
HomeकानपुरKanpur : हॉस्पिटल के बाहर मिला ट्रांसपोर्टर का शव, युवक-युवती फरार

Kanpur : हॉस्पिटल के बाहर मिला ट्रांसपोर्टर का शव, युवक-युवती फरार

Kanpur । कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां युवक और युवती ने ट्रांसपोर्टर मनीष यादव का शव अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए। ट्रांसपोर्टर की कार हास्पिटल के पास ही खड़ी मिली।पुलिस और परिजनों के अनुसार, मनीष यादव, उम्र 40 वर्ष, निवासी कानपुर देहात के रनियां जैनपुर थे।

वे जैनपुर में ही ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। परिवार में उनकी पत्नी अनामिका और तीन बच्चे – बेटी पायल व बेटे करन और अर्जुन – हैं। उनके बड़े भाई सुनील कुमार यादव ने बताया कि मनीष रविवार शाम को कार से चित्रकूट जाने की बात कहकर घर से निकले थे।
सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मनीष के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई, जिसमें एक युवती ने बताया कि मनीष की हालत गंभीर है और वे रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

इसके बाद एक अन्य युवक ने भी यही सूचना दी और जल्द पहुंचने को कहा। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो एंबुलेंस में मनीष का शव रखा था। अस्पताल गार्ड ने बताया कि मनीष को एक युवक और युवती लाए थे, लेकिन इसके बाद दोनों फरार हो गए।

काकादेव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में युवक-युवती संदिग्ध रूप में दिखाई दिए। सुनील यादव ने कहा कि मनीष के दोनों मोबाइल कार में स्विच ऑफ मिले हैं और उनके बैंक खाते से ट्रांजेक्शन हुआ है।काकादेव थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना के कारणों और युवक-युवती की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...