Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : घर-घर जाकर नए, अनुपस्थित व स्थानांतरित मतदाताओं की खोज करेगी...

Kanpur : घर-घर जाकर नए, अनुपस्थित व स्थानांतरित मतदाताओं की खोज करेगी भाजपा

रविवार को सभी 1145 बूथों पर बीएलए बैठक करेंगे

Kanpur । विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन होने के बाद भाजपा दक्षिण जिला इकाई ने सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। पार्टी की बूथ कमेटियां अब घर-घर जाकर अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाताओं के साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं की पहचान करेंगी। इस अभियान के तहत रविवार को दक्षिण जिले के सभी 1145 बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की बैठकें होंगी।

ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने के बाद भाजपा ने बीएलओ द्वारा बीएलए को सौंपी गई एएसडी सूची के आधार पर काम शुरू किया है। बीएलए को निर्देश दिए गए हैं कि वे अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट श्रेणी में दर्ज नामों की गहन जांच करें। इसके साथ ही जो पात्र मतदाता किसी कारणवश सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, उनसे आवेदन कराकर नाम जुड़वाने में सहयोग करें।

पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने समर्थक मतदाताओं की पहचान करने और यदि प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो उससे संबंधित साक्ष्य एकत्र करने के निर्देश भी दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट सूची के आधार पर कई मतदाताओं से साक्ष्य मांगे जाएंगे। समय पर सही साक्ष्य न देने पर नाम सूची से बाहर हो सकते हैं।

गुरुवार को निराला नगर, बर्रा, जूही, किदवई नगर, यशोदा नगर सहित सभी 13 मंडलों में शक्ति केंद्र स्तर पर बैठकें संपन्न हुईं। जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बताया कि भाजपा दक्षिण जिले में 1145 बीएलए नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें बूथ कमेटियों के साथ मिलकर ड्राफ्ट सूची का गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए गए हैं।भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बीएलए टू और बूथ कमेटी के सदस्य जिम्मेदारी में लापरवाही न करें इसके लिए जिला पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को मंडल, शक्तिकेंद्र एवं बूथ स्तर पर प्रभारी बनाया गया हैं। पार्टी मुख्यालय को प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जा रही है।

 

मतदाता सूची से जुड़ी किसी भी आपत्ति को 6 फरवरी तक बीएलओ को बताया जा सकता है। इस दौरान नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरण और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से जसविंदर सिंह, गणेश शुक्ला, संजीव बेरी, अर्जुन बेरिया, विनय मिश्रा, एलबी पटेल, बीएल पांडेय, अनुराग शुक्ला, विनीत दुबे, दीपू पासवान, दीपांकर मिश्रा,बिट्टू परिहार, शिवम मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...