Tuesday, January 20, 2026
HomeखेलKanpur :  पुणे में होगी 8वीं राष्ट्रीय अंडर वाटर फेडरेशन कप फिन...

Kanpur :  पुणे में होगी 8वीं राष्ट्रीय अंडर वाटर फेडरेशन कप फिन तैराकी,

यूपी टीम में कानपुर के तैराकों से पदक की उम्मीद

Kanpur । पुणे (महाराष्ट्र) में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाली 8वीं राष्ट्रीय अंडर वाटर फेडरेशन कप फिन तैराकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तैराकी टीम भी हिस्सा लेगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कानपुर के तैराक भी पदक के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने उतरेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश फिन तैराकी संघ के कोऑर्डिनेटर प्रकाश अवस्थी ने दी।
चयनित उत्तर प्रदेश टीम
पुरुष वर्ग अयोध्या से – सनुज श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, अयान खान
कानपुर से – अनन्य अवस्थी, पार्थ, विकास, राजेश
लखनऊ से – सर्वांग राठौर
उन्नाव से – आदित्य पाठक
आगरा से – अमर अवस्थी
टीम मैनेजर के रूप में अपूर्व राठौर और तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रकाश अवस्थी को नामित किया गया है।

महिला वर्ग कानपुर से – सान्या सिद्दीकी, श्रेया राजभर, प्रिया राजभर
लखनऊ से – आदिति राठौर, अनन्या सिंह
महिला टीम की टीम मैनेजर की जिम्मेदारी कमलेश अवस्थी को सौंपी गई है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...