Kanpur । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह इस वर्ष वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बताया गया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विशेष थीम पर आधारित होगा, जिसके माध्यम से देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और सामाजिक चेतना का संदेश दिया जाएगा।
समारोह के अंतर्गत 25 और 26 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी को कैंपस के स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा चित्रकला, रंगोली एवं शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गायन से होगी। इसके उपरांत प्रशासनिक भवन में कुलपति द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों एवं एनसीसी इकाइयों द्वारा प्रशासनिक भवन से वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह तक मार्च पास्ट निकाला जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी, ड्रोन शो, फ्लैग एरिया प्रतियोगिता तथा एनएसएस इकाइयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा झांकी प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
समारोह के समापन पर कुलपति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें श्रेष्ठ झांकी प्रस्तुत करने वाली टीम को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित


