Thursday, January 15, 2026
HomeखेलKanpur : रुद्र रावत की दमदार पारी, ब्लू स्टार ने नौ विकेट...

Kanpur : रुद्र रावत की दमदार पारी, ब्लू स्टार ने नौ विकेट से जीता मुकाबला

Kanpur । कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रथम सुनील कुमार तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर
क्रिकेट एकेडमी लीग में गुरुवार को पहले मैच में ब्लू स्टार क्रिकेट एकेडमी ने काम​र्शियल क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हराया। दूसरे मैच में कपिल क्रिकेट एकेडमी ने आरपीसीए को 125 रन से पराजित किया। तीसरे मैच में गुरु गोविंद सिंह एकेडमी ने जीडीएस एकेडमी को सात
विकेट से मात दी।

कानपुर साउथ-बी मैदान पर पहले मैच में काम​र्शियल क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में 162 रन बनाए। टीम से अनंत कुमार मिश्रा ने 50 व कार्तिकेय यादव ने 38 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नयन सिंह ने तीन, रुद्र रावत व अव्यांश विश्वकर्मा ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में ब्लू
स्टार क्रिकेट एकेडमी ने 25.4 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीता।

जीत में रुद्र रावत ने नाबाद 84 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। आरपीसीए मैदान पर दूसरे मैच में कपिल क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाए। टीम से प्रिंस ने 61,उन्मुक्त सिंह राठौर ने 52 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में वंश ने एक विकेट झटका। लक्ष्य
का पीछा करते हुए आरपीसीए की पूरी टीम 30.1 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई।

टीम से कुशाग्र ने सर्वा​धिक 11 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मो. हन्जला व कबीर यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। तीसरे मैच में गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में जीडीएस एकेडमी की पूरी टीम 20.3 ओवर में 97 रन पर ढ़ेर हो गई। टीम से रुद्र सिंह ने सर्वा​धिक 16 रन बनाए,
तो गेंदबाजी में तेजस ने पांच और सूर्यांश ने तीन विकेट अपने नाम किए।

जवाब में गुरु गोविंद सिंह एकेडमी ने 20.2 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीता। जीत में मोहित
यादव ने 29 व आरव सिंह ने 26 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शान्तनु सिंह, अंशुमन ने एक-एक विकेट झटका। यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...