Kanpur । केसीए से संबंद्ध 15वींं स्व. केएस सक्सेना क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला
खेला गया। इसमें वाईएमसीसी ने ग्रेजुएट क्लब को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में ग्रेजुएट क्लब ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए।

टीम से हेमंत ने 33, युवराज यादव ने 32, बिलाल फिरोज ने 260, आलोक साहू ने नाबाद 27, मयंक दुबे ने 21 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में वीरेंद्र प्रताप ने चार, व देवेंद्र सिंह ने एक विकेट अपने नाम किए।
जवाब में वाईएमसीसी ने 33.3 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीता। जीत में राहुल पाल ने नाबाद 44 रन, आयुष ने 35, अफसर खान ने 24 रन बनाए, तो गेंदबाजी में बिलाल फिरोज ने तीन व तनुज यादव ने दो को आउट किया। मैन ऑफ द मैच राहुल पाल को चुना गया। यह जानकारी आयोजन सचिव
राहुल सिंह ने दी।


