Kanpur । केसीए से आबद्ध व वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया। इसमें रोवर्स क्लब ने विनर्स क्लब को चार विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। किदवईनगर स्थित कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए मुकाबले में विनर्स क्लब ने 34.5 ओवर में 162 रन बनाए।
टीम की ओर से शिवांशु सचान ने 45 व आयुष पांडे ने 27 रन बनाए, तो गेंदबाजी में नूरैन अली ने चार, सत्यम पांडे ने दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करते
हुए रोवर्स क्लब ने 28.4 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीता। जीत में फैज अहमद ने 38, सलमान खुर्शीद ने 34 व आदेश कुमार ने 22 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मीशाम अब्बास ने तीन विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले मैच का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष जीके मालवीय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल
कुमार सिंह, पीएस नेगी, मनीष मालवीय, आशू मेहरोत्रा, मनीष मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।


