kanpur ।बीसीसीआई वुमंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 160 रन के बड़े
अंतर से पराजित किया। जेयू सेकेंड कैंपस मैदान पर खेले गए मैच में यूपी ने पहले बल्लेबाज़ी करते
हुए निर्धारित 35 ओवर में दो विकेट पर 261 रन बनाए। जवाब में मणिपुर की टीम 31.2ओवर में 101 रन पर सिमट गई। यूपी की जीत में कानपुर की काव्या बंदोह ने शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं आगरा की याशिका ने अहम अर्द्धशतक जड़ा।
गेंदबाजी में आगरा की कल्पना ने पांच विकेट लेकर मणिपुर की पारी को ढहा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने मात्र चार रन पर गरिमा सिंह (0) का विकेट खो दिया। इसके बाद सिनिग्धा वर्मा भी छह रन
बनाकर पवेलियन लौट गईं। इस मुश्किल परिस्थिति में काव्या बंदोह और कप्तान याशिका ने जिम्मेदारी संभालते हुए दोहरी शतकीय साझेदारी की।
काव्या ने आक्रामक अंदाज में 88 गेंदों पर 18 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 124 रन बनाए, जबकि याशिका ने 101 गेंदों में 13 चौकों के साथ नाबाद 97 रन की पारी खेली।दोनों के दम पर यूपी ने 35 ओवर में दो विकेट पर 261 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम यूपी की घातक गेंदबाज़ी के सामने संघर्ष करती रही।
टीम की ओर से विवियन ने 39 और बिज्ञापति ने 12 रन बनाए। यूपी की ओर से कल्पना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, जबकि मीनाक्षी यादव, खुशी पाल और अमाया मिश्रा को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के साथ यूपी टीम ने प्रतियोगिता में चार अंक अपने नाम किए।


