Kanpur । बीसीसीआई की अंडर–23 पुरुष स्टेट ‘ए’ वनडे ट्रॉफी में शनिवार को उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को शानदार मैच में 73 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही उत्तर प्रदेश ने लगातार तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगाते हुए चार अंक अपने नाम किए। इस प्रकार से उत्तर प्रदेश की टीम अंकतालिका के एलीट-ग्रुप सी में तीन मैचों में तीन जीत के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, पहले स्थान पर तमिलनाडु की टीम है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 348 रन बनाए। टीम से काव्य तेवतिया ने 138 रन की शतकीय पारी खेली, तो प्रशांतवीर ने 79 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजी में प्रशांत कुमार ने तीन, साहिल शर्मा, आरएन ठाकुर और अरनव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश की पूरी टीम 46.2 ओवर में 275 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से अमनप्रीत सिंह ने 85 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, अतुल जैसवाल ने 40, सागर मिलान ने 39 रन की पारियां खेली, तो गेंदबाजी में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रशांतवीर ने पांच, रितुराज शर्मा ने तीन और समीर रिवजी ने एक को आउट किया। श्रेष्ठ खेल के लिए प्रशांतवीर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।


