Kanpur: प्रदेशस्तरीय जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 दिसंबर को प्रयागराज में होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए कानपुर मंडल की टीम का चयन ग्रीन पार्क स्टेडियम में ट्रायल के आधार पर किया गया।
कोच अल्पना ने बताया कि ट्रायल में जिलास्तरीय ट्रायल की सफल खिलाड़ियों ने दमदार पंच के बदाैलत मंडल की टीम में जगह बनाई। प्रयागराज स्टेट के लिए चयनित मंडल की टीम में अपूर्वा अग्रवाल, वंधना, जाहन्वी, पलक, निधि, अनन्या, अमूल्या, भानू, नवा नहीम और अदिति पांडेय का चयन हुआ है।