Kanpur ।बहराइच स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 19 से 22 मार्च तक होगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी, इसके लिए टीम और मंडल स्तरीय ट्रायल ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 और 11 मार्च को हुआ। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर कानपुर टीम की घोषणा बुधवार को हुई।
यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी।
44 से 46 किलो. वर्ग में उमंग यादव, 46 से 48किलो. वर्ग में आशुतोष, 48 से 50 किलो. वर्ग में शिवम सिंह, 50 से 52 किलो. वर्ग में शौर्य यादव, 52 से 54किलो. वर्ग में विशाल, 54 से 57 किलो. वर्ग में तन्मय, 57 से 60 किलो. वर्ग में देव सिंह, 60 से 63किलो. वर्ग में मानस मिश्रा, 63 से 66 किलो. वर्ग में विशाल यादव को चुना गया है।