Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : शिक्षको ने टीईटी अनिवार्यता का किया विरोध,जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन...

Kanpur : शिक्षको ने टीईटी अनिवार्यता का किया विरोध,जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 

 

Kanpur । सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य करने के आदेश के बाद प्रदेशभर में शिक्षकों की नौकरी पर संकट गहरा गया है।आदेश के अनुसार अगले दो वर्ष के भीतर टीईटी पास करना अनिवार्य होगा अन्यथा नौकरी छोड़नी पड़ सकती है।

 

इस फैसले से असंतुष्ट शिक्षकों ने विरोध तेज कर दिया है।वही उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक की अध्यक्षता में हजारों शिक्षको ने है टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।

#kanpur

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि 29 जुलाई 2011 से उत्तर प्रदेश में नई नियुक्तियों के लिए टीईटी अनिवार्य की गई। शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने से पहले नियुक्त हुए शिक्षकों की टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त किया जाना चाहिए।

#kanpur

उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश से प्रभावित होने वालों में अधिकतर 50 से 55 वर्ष की आयु वाले शिक्षक शामिल हैं, जो तमाम शारीरिक व्याधियों के बाद भी अपने काम को पूरी लगन और निष्ठा के साथ करने के लिए संघर्षरत हैं। नौकरी में आने के बाद टीईटी की अनिवार्यता को थोंपना उचित नहीं है।

#kanpur

महामंत्री विकास तिवारी ने कि अगर सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है तो शिक्षक संगठन के बैनर तले सड़कों पर संघर्ष भी करेंगे और कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे और सरकार इस काले कानून का वापस लेना चाहिए।

#kanpur

इस मौके पर राजा भरत अवस्थी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,राजेश तिवारी जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,विक्रम सिंह,मोहम्मद अनस,इज़हार आलम शिवेंद्र सिंह,शिव प्रकाश तिवारी,धीरेंद्र यादव विजय श्रीवास्तव,मीरा प्रजापति,समीर मिश्रा रुखसार अहमद,सौरभ पांडे,राकेश पाल धर्मेंद्र यादव राघवेंद्र सिंह आदि हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...