Wednesday, October 15, 2025
HomeकानपुरKanpur : व्यक्ति को योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका...

Kanpur : व्यक्ति को योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका : जिलाधिकारी

Kanpur। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर एचटी हाल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथ जिलाधिकारी  जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।

#kanpur

शिक्षक दिवस पर जिलाधिकारी ने जनपद के 150 से अधिक शिक्षकों,डॉक्टरों और सीएसए प्रोफेसर को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन में व्यक्ति को निखारने और उसे एक सशक्त व्यक्तित्व प्रदान करने में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का साधन नहीं है,बल्कि यह जीवन को दिशा देने और संस्कारों से जोड़ने का माध्यम है।उन्होंने कहा कि मेरे विद्यार्थी जीवन और सेवा जीवन दोनों में ही मुझे अपने शिक्षकों का निरंतर स्नेह,मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उनके कारण ही मैं आज इस स्थान पर खड़ा हूँ।उन्होंने कहा कि शिक्षकों का दायित्व केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं है,बल्कि विद्यार्थियों के भीतर छिपी हुई संभावनाओं को पहचानकर उन्हें योग्य नागरिक बनाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है।
आज जब समाज और राष्ट्र नई चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में शिक्षकों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।इस अवसर पर ए.एन. द्विवेदी (मुख्य संरक्षक), अजय द्विवेदी (मण्डलीय मंत्री), रणधीर सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), इं. कोमल सिंह (मंत्री), मंजूरानी कुशवाहा (सम्प्रेक्षक), साहब सरताज (चेयरमैन संघर्ष समिति), धर्मेन्द्र अवस्थी (कोषाध्यक्ष), हरीश श्रीवास्तव (संगठन मंत्री), मनोज झा (संयुक्त मंत्री) सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...