Kanpur ।बिठूर स्थित रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा गुरु वंदना से हुई। इसके पश्चात बच्चों ने शिक्षकों के प्यार, देखभाल और समर्पण के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रबंधक रोहित मिश्रा एवं को-फाउंडर शिल्पा मिश्रा भी उपस्थित रहे। बच्चों ने शिक्षकों के लिए खेलों का आयोजन किया, नृत्य प्रस्तुत किए और शिक्षकों की अदाकारी कर कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया।विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने बच्चों के स्नेह के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “आपका यह प्रेम हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।
अंत में चेयरमैन रोहित मिश्रा ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट करते हुए कहा कि “शिक्षक ही वह आधार हैं जिनसे किसी भी संस्था की पहचान बनती है।”